तीनपहाड़/साहिबगंज। तीनपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत रामचौकी स्थित मां काली मंदिर में शनिवार की मध्यरात्रि को मां अगहनी काली की पूजा-अर्चना वैदिक उच्चारण के साथ बड़े ही धूमधाम से की गई। पूजा अर्चना के समय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मन्नतें मांगते हैं और पूरा हो जाने के बाद विशेष पूजा अर्चना कर मां का भोग लगाकर मन्नत को पूरा करते हैं। समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार कि शाम मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया गया था, जिसका ग्रामीणों ने खूब आनंद उठाया साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं को काफी उत्साहित देखा गया। मेले में तरह-तरह की छोटी बड़ी दुकान लगी हुई थी जिसका ग्रामीणों ने खूब लुफ्त उठाया। मेले का निगरानी करते हुए समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर, सचिव मिलन दत्ता पूजा कमिटी विवेक दत्ता,मुकेश पंडित,मनोज सहा,विवेक मंडल,रविशंकर दत्ता,नन्द दुलाल दत्ता,सुकुमार राय,पुरोहित-लखन पांडे एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।