उधवा/ साहिबगंज। प्रखंड के आतापुर पंचायत अंतर्गत केशवबाटी ग्राम में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के प्रयास से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया सुशीला किस्कू, पूर्व प्रमुख बसंती हांसदा, जेएमएम बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो तमीरुद्दीन, उपाध्यक्ष कीनू सोरेन, काजू मल्लिक आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जानकारी के अनुसार आतापुर पंचायत के केशवबाटी ग्राम में अचानक ट्रांसफार्मर के जल जाने से गांव में अंधेरा छा गया था। बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता था। बच्चों के पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो गई थी। साथ ही विद्युत से उपयोग होने वाली सभी उपकरण प्रभावित हो गई थी। जिससे लोग काफी परेशानी थे। लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए थे। समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वहां के जनप्रतिनिधि और जेएमएम कार्यकर्ताओं को दी। इसके बाद राजमहल विधायक एमटी राजा को समस्या से अवगत कराया गया। इस दौरान विधायक एमटी राजा ने ग्रामीणों की समस्या पर शीघ्र ही पहल करते हुए तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया।ट्रांसफार्मर लगते हैं लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिली। गांव में अंधेरे दूर होकर रोशनी से गली मोहल्ला जगमगा गया। बिजली मिलते ही लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। वही ग्रामीणों ने विधायक का भार प्रकट किया है