तीनपहाड़/साहिबगंज। साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार के दिन तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो शाहरुख़ ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर पंचायत के सालगाछी संथाली बस्ती एवं शर्मापुर गांव में मानव तस्करी को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। वही थाना प्रभारी मो शाहरुख ने मानव तस्करी के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को सभी बातों कि जानकारी दी, साथ ही साथ थाना उन्होंने गाँव में पहुँच कर लोगो के बीच मानव तस्करी से बचने के लिए सुझाव भी दिया। साथ ही दूसरे राज्यों में काम दिलाने और ज्यादा कमाई का लालच देने वालों से सावधान रहने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिचोलिया के बहकावे में बहक कर गांव की मां बहने बड़े शहरों में जाकर अपने गांव को भूल जाती है जिससे परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस बात को लेकर भी गांव वाले को जागरूक किया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की। मौके पर गांव के दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।