पाकुड़ : पूरे झारखंड प्रदेश में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सरकार भी महागठबंधन की बन चुकी है. पाकुड़ विधानसभा से पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की धर्मपत्नी निशात आलम ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करती हुई पूरे झारखंड में इतिहास रच दिया है. इस जीत का श्रेय सभी को जाता है परंतु जिस प्रकार यूथ कांग्रेस के नौजवानों ने जमीनी स्तर पर काम किया वह भी काबिले तारीफ है. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट एवं यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बिलाल के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता को इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए. सरकार का गठन हो चुका है. लेकिन अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बिलाल ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जीत की शुभकामनाएं दी.यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के मन में यह ख्वाहिश दिख रही है कि निशात आलम को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. हालांकि इससे पूर्व भी उनके पति पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. अभी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या आलमगीर आलम की भांति निशात आलम को भी मंत्रिमंडल में शामिल की जाएगी या नहीं