हरिहरगंज/पलामू। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत रब्दी में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने रविवार को अभिलाख कुमार उर्फ अभिषेक कुमार,दशरथ यादव और रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेज दी है। इस मामले में प्रथम पक्ष के रबदी गांव निवासी विनोद यादव का एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि उसके पुत्र बशिष्ट यादव भी जख्मी हुआ है। मामले के भुक्तभोगी आवेदक बशिष्ट यादव ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व छतीशगढ़ में मार पीट हुई थी जिसका बदला लेने के लिए अभिलाख कुमार उर्फ अभिषेक कुमार,दशरथ यादव, रामप्रसाद यादव,भीम कुमार, नेपाली उर्फ जितेंद्र कुमार और कमलेश यादव ने घर से थोड़ी दूर खेत में धान के बोझा बांधने के दौरान एकेले पा कर मारपीट की है। इस संबंध में हरिहरगंज थाना के एसआई सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांंड संख्या 165/24 के तहत उक्त 6 आरोपियों के विरुद्ध धारा 126 (2), 115(2), 117(2), 109, 352, 351 (2), 3(5) लगाया गया है। जिसमें तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जबकि तीन फरार हैं