झारखंडी सोच के साथ विकास के लिए हुआ प्रचंड बहुमत के साथ सरकार का गठन
राजमहल/साहिबगंज।महागठबंधन के प्रचंड बहुमत के साथ बनी झारखंड सरकार में चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में श्री हेमंत सोरेन ने शपथ ली है. यह शपथ झारखंड के युवाओं महिलाओं एवं झारखंडी विचारधारा के साथ रोजगार एवं विकास के हित में चिंतन करने वाली शपथ है. अगले 5 वर्षों में झारखंड के विकास का नया अध्याय माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं महागठबंधन के सभी नेताओं के माध्यम से लिखा जाएगा. उपरोक्त बातें राजमहल विधानसभा के विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहे. विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा में पहली बार क्षेत्र की जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर सेवा करने का अवसर प्रदान किया है. सरकार के माध्यम से सभी क्षेत्र एवं सभी वर्ग का ध्यान रखते हुए विकास के मुद्दे पर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री राजमहल विधानसभा के विकास को लेकर पूर्व में भी अग्रसर रहे हैं अब उन्हें अवसर मिला है तो माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार क्षेत्रहित के लिए चिंतन किया जाएगा. शपथ ग्रहण के बाद चौथी बार झारखंड का कमान संभालने वाले माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड को पहचान दिलाने वाले दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन एवं झारखंड की ऊर्जा गांडेय से विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को बधाई दिए.