सिंदरी /धनबा। एफसीआई एल द्वारा पूर्व में संचालित मिडिल स्कूल सहरपुरा के सामने सड़क के नीचे बनी पुलिया के एक तरफ का सीमेंट का स्लैब टूटने से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। रोजाना इस मार्ग से सीमेंट प्लांट जाने के क्रम में सैकड़ो गाड़ियां गुजरती हैं। इस समस्या को स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि नजरअंदाज किए हुए हैं। सुबह के समय सूर्य की रोशनी से वाहन चालक व राहगीर सचेत हो जाते हैं, मगर रात में कम रोशनी के कारण पुलिया टूटने का पूर्वानुमान नहीं हो पता है। समस्या इतनी विकराल है कि किसी कारणवश यदि सड़क से गुजरते हुए अनजान वाहन का पहिया 2 फीट भी सड़क छोड़ता है तो टूटी पुलिया में गिरने से जान माल का जोखिम सें इनकार नहीं किया जा सकता है । कई बार इस मार्ग से सरकारी अधिकारियों का आगमन रहता है, मगर उनके द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराना चाहिए जिससे बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके ,साथ ही पुलिया बनने तक उक्त जगह की बैरिकेडिंग की जानी चाहिए