उधवा/साहिबगंज । अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत ने शुक्रवार को उधवा अंचल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी जयंत कुमार तिवारी एवं सभी राजस्व व अंचल कर्मी से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अंचल से जुड़े विभिन्न कार्यी में तेजी लाने हेतु सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में चुनाव संपन्न हुआ है ऐसे में जो भी कार्य लंबित हुआ है। उन्हें जल्द-जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं उधवा पत्रकार संगठन की ओर से अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत तथा जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार को दैनंदिनी भेंट किया। मौके पर बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी,अंचल निरीक्षक दारा पासवान,राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार गुप्ता,प्रधान सहायक अरूण कुमार गुप्ता,राहुल पासवान,अर्जुन कुमार मंडल,रवि कुमार सहित अन्य मौजूद थे