साहिबगंज।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की बनाई हुई पार्टी का 25 वा स्थापना दिवस साहिबगंज जिला कार्यालय गुल्ली भट्टा में जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान के नेतृत्व में मनाई गई।जहां कार्यकर्ताओं ने केक काटकर पार्टी के नीति और सिद्धांत के बारे में चर्चा किया।साथ ही झारखंड में चतरा विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को इस बड़ी जीत के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला करके खुशी का इजहार किया।पार्टी के नगर अध्यक्ष नितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बिहार ही नहीं अब झारखंड में भी हमारी पार्टी पूरी निष्ठापूर्वक काम किया है और जीता है उसके लिए हमारे प्रदेश से नेतृत्व को भी बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान नगर अध्यक्ष,नितेश गुप्ता,महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीता पासवान,महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रचना देवी,आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विकास स्वर्णकार,जिला सचिव अनिल प्रमाणिक,किसान मोर्चा के जिला सचिव विंध्याचल निषाद एवं लोजपा रामविलास के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।