स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट का किया निरीक्षण

बरहेट/साहिबगंज।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वस्थ कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कामन रिव्यू मिशन (सी आर एम) टीम गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट पहुंचकर निरीक्षण किया।सी आर एम टीम साहिबगंज से बरहेट आने के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फूलभंगा, उप स्वास्थ्य केंद्र पंचकठिया संथाली, का भी स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली।तत्पश्चात सी आर एम के सात सदस्यीय टीम डॉ मिथुन, डॉक्टर दीक्षा, डॉ रत्ना, एनिमा, गुंजन, सागर मनीर सीएचसी बरहेट के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।इधर सी आर एम टीम निरीक्षण की खबर सुनते ही बरहेट सी एच सी में अफरा तफरी मच गई।राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा की जानकारी ली। इसके अलावा सीएचसी के पंजीकरण कक्ष, एक्स-रे, टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, ओटी कक्ष, रिकॉर्डरूम, जनरल वार्ड, उपस्थित पंजी, ओपीडी, आईपीडी, आर के बी एस के, औषधि भंडार कच्छ, ओर आयुष्मान योजना से जुड़ी स्वच्छ सुविधाओं के बारे में अवकोलन किया।

डॉक्टर के सात सदस्य टीम प्रसव कक्ष पहुंच कर गर्भवती माता से भी बातचीत की इस दौरान कई समस्याओं से अवगत भी कराया।इसके आलावा कुपोषण उपचार केंद्र पहुंचकर बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी ली।कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों के गार्जनों से बातचीत कर मिलने वाली लाभ स्वास्थ सुविधा के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉक्टर हेमंत मुर्मू को अवस्था से दूर करने के लिए कई निर्देश दिए।डॉक्टर के सात सदस्य टीम के लीडर डॉक्टर मिथुन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव कक्ष का रूम काफी छोटा है, सीएससी प्रभारी को सुझाव दिए गए हैं।वही सी आर एम की टीम निरीक्षण पर सवाल पूछा पत्रकारों ने सीएससी बरहेट में डॉक्टर एवम महिला डॉक्टर की कमी,इलाज में लापरवाही, पूछे तो उन्हें बताने से इनकार कर दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को देखकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए।लेकिन निरीक्षण के तत्पश्चात ग्रामीणों से बिना शिकायत सुने निकल गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top