हरिहरगंज/पलामू। जिले के हरिहरगंज शहर के अंतर्गत महावीर मंदिर के पीछे बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आस पास के लोग मलमूत्र त्याग कर गंदगी फैला रहे हैं। जिससे अध्यनरत छात्राओं और शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में बुधवार को प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने से असमाजिक तत्वों के लोग गंदगी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थित शौचालय के आस पास और परिसर में भी मलमूत्र त्याग कर दिया जा रहा है। जिससे विद्यालय के अध्यनरत छात्राओं को पठन पाठन के दौरान और शौचालय जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। इस पर न तो शहर के प्रबुद्ध लोगों, समाजसेवियों और न ही कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान है। उधर कई लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रांगण में गंदगी फैला रहे कुछ असमाजिक तत्वों के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक गंदगी से मुक्ति मिलना संभव नहीं है