पलामू जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने जवान बेटे को दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया। बेटा, पिता और प्रेमिका के बीच रोड़ा बन रहा था, इसी वजह से पिता ने अपराधियों के साथ मिलकर जवान बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। साथ ही, शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया। दरअसल, 15 अक्टूबर को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह के पूरनाडीह में सकेन्द्र साव नामक युवक का खून से लथपथ शव मिला
था। शव मिलने के बाद पिता लाश के पास बैठकर घंटों रोता रहा। पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू की।सकेन्द्र की मां ने अपने पति पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने पूरे मामले में कई बिंदुओं पर जांच करने के बाद सकेन्द्र की हत्या के आरोप में सकेंद्र के पिता सुरेश साव और उसकी प्रेमिका बेबी देवी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सुरेश और बेबी के बीच प्रेम संबंध था।
इस संबंध की जानकारी सरेश के बेटे सकेन्द्र को थी। बेटा लगातार प्रेम संबंध का विरोध कर रहा था। प्रेम संबंध के कारण बेटे और पिता के बीच लगातार कहा-सुनी होती रहती थी। एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के कारण बेटे की हत्या की साजिश पिता ने ही रची थी। घटना के दिन पिता अपने साथ कुछ अन्य अपराधियों को लेकर गया, जहां उसका बेटा अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहा था, इसी दौरान सुरेश उस स्थान पर गया और कुल्हाड़ी से वार कर बेटे की हत्या कर दी, वहीं घटना की सुबह शव मिलने के बाद सुरेश अपने बेटे के शव के पास बैठकर घंटों रोता भी रहा। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे