एक ही साल के भीतर पियादापुर से मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक तक बनी सड़क टूटने के कगार पर |

कमीशन खोरी का अंदेशा

पाकुड़ : पीडब्ल्यूडी विभाग से पियादापुर होते हुए मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक तक सड़क निर्माण का कार्य साल भर पहले ही हुआ था. उक्त सड़क निर्माण के समय सड़क निर्माण में अनियमितता की खबरें स्थानीय अखबारों में प्रकाशित हुई थी. सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी करते हुए संवेदक ने विभाग की मिली भगत से झोलझाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. नतीजा यह की साल भर पहले बनी सड़क टूटने के कगार पर है. कई जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं साथ ही बेहतर कार्य न होने के कारण सड़क का कई हिस्सा टूट चुका है. एक और जहां सरकार बेहतर कम्युनिकेशन के लिए करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर रही है वही संवेदक और विभाग की मनमानी के कारण सड़क 1 साल भी नहीं टिक पाती. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस सड़क के निर्माण में बड़ी कमीशन खोरी का खेल हुआ था. सूत्रों का कहना है कि इस सड़क निर्माण कि अगर उच्च स्तरीय जांच की जाए तो कमीशन खोरी का बड़ा घोटाला सामने आ सकता है. जांच एजेंसियों की दबिश कई कमीशन खोरी के ऊपर लगातार पड़ रही है. बावजूद इसके कई बड़े-बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी घोटाला करने से बाज नहीं आते

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top