साहिबगंज ।राज्य कालाजार सलाहकार राँची के डॉ अंजुम इक़बाल एवं मनी रिजनल कार्यालय पटना बिहार के पारस मनी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो के अंतर्गत कालाजार प्रभावित गाँव पंडरिया का विजिट किया गया।जिसमे टीम के द्वारा पंडरिया गाँव में चल रहे इंटेंसीफाइड कालाजार सर्च कार्यक्रम का मॉनिटरिंग किया गया एवं एमपीडब्लू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए! टीम के द्वारा एमपीडब्लू के पास कालाजार से सम्बंधित सभी प्रकार के रजिस्टर,प्रतिवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किए एवं सर्च के दौरान मिले।कालाजार संभावित मरीजों को जल्द से जल्द जाँच करवाने को कहा गया।मौके पर जिला भीबीडी सलाहकार डॉ सत्ती बाबू डाबडा,मनोहर पंडित एमटीएस,शशिशेखर शर्मा,विनोद कुमार,विक्रम शर्मा,बेंजामीन मुर्मू,मो जहांगीर दौला एमपीडब्लू एवं बीटी हांसदा सहिया मौजूद थे