साहिबगंज।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज, अखिल कुमार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय और विकलांग व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। यह कार्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, श्री विश्वनाथ भगत ने बताया कि यह कार्यक्रम माननीय न्यायाधीश के निर्देश पर आयोजित किया गया, जिसमें जरूरतमंद आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की पहचान कर उन्हें कंबल और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की व्यवस्था की गई। कंबल प्राप्त करने के बाद लाभार्थी प्रसन्न दिखे।इस पहल ने समाज के वंचित वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |