साहिबगंज।सिद्धू कान्हू सभागार में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे उपायुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू और अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।उपायुक्त हेमंत सती ने इस मौके पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए समर्पित है। उपायुक्त ने सभी उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न ब्लॉक अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
01 राजमहल विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती अखतारी बीबी को प्रथम स्थान, 03 बरहेट विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती सुनीता सोरेन को द्वितीय स्थान, और 02 बोरिया विधानसभा से श्रीमती बाहा मारंडी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया गया जिन्होंने मतदाता जागरूकता और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने में विशेष योगदान दिया।कार्यक्रम में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया। रिया कुमारी, लाडली खातून, उज्जवला स्वर्णकार, सगुफा खातून, मोनिका कुमारी, फातमा खातून, नेहा कुमारी, संजना वर्मा, कीर्ति राज और अर्चना कुमारी को वोटर कार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया। नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की प्रेरणा दी और कहा कि उनका एक-एक वोट देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा