जिला कांग्रेस कार्यालय साहेबगंज में जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में जिला कमिटी की हुई बैठक |

साहिबगंज। जिला कांग्रेस कार्यालय साहेबगंज में जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक हुई।जिसमें कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष चर्चा हुई.।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 8:00 बजे पूर्वाहन को जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा।इसके बाद 8:15 बजे पूर्वाहन को गांधी चौक पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।बैठक के पश्चात् साहेबगंज जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ”जय बापू, जय भीम,जय संविधान” अभियान कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गई जिसमें साहेबगंज नगर के विभिन्न मार्गो पर कांग्रेसजनों द्वारा नारे लगाकर गृहमंत्री अमित साह से इस्तिफे की मांग की गई. कांग्रेसजन “जय बापू”,“जय भीम”,”जय संविधान”, ”संविधान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे लगाते हुए सड़को पर दिखे.कार्यक्रम में बासुकीनाथ यादव,मो कलीमुद्दीन,सरफराज आलम,सुनील पासवान,राम सिंगार ओझा,मो नदीम इखलाक,अजय यादव,मो रिज़वान,मो निजामुद्दीन,मो सलाउद्दीन,राजेश सिंह,सद्दाम हुसैन,अली कुरैशी,सादिक अंसारी,रमजान अली,मो अज़ीज़ अंसारी,बीबी नूरजहाँ,मो वसीम,मो शाहबाज,मो गुफरान,जामुन दास,शशिधर यादव आदि दर्जनों कांग्रेसजन शामिल थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top