साहिबगंज।बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च साहिबगंज प्रखंड के लालबथानी गांव में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च का समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि,बरकत खान वही बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम के नेतृत्व में किया गया।देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के ऊपर गलत टिप्पणी कर अपमान किया गया है,जिसे देशवासी सहन नहीं करेंगे,सम्मान मार्च में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।ज़िला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि देश संविधान से चलेगा,भाजपा सरकार संविधान को नकारकर कर संविधान निर्माता अंबेडकर जी का अपमान कर रही है।डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान कांग्रेस नहीं सहेगा।सम्मान मार्च में जय भीम जय संविधान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना होगा देना होगा के नारे लगाए गए।मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन,बासुकीनाथ यादव,युवा जिलाध्यक्ष एखलक नदीम,सचिव अजफर अहमद, रिजवान,अबदूर रहीम,मुख्तार अहमद,इरफान अली,अफ्फान, हबीबु र्रहमान,जहांगीर आलम वाहिद,मोईदूर रहमान,शमसुल हक कमरूजमा, ईफतेखर आलम,आदि उपस्थित रहे |