ग्रामीणों ने जमीन का उचित मुआवजा की मांग को लेकर अंचल अधिकारी को दिया आवेदन |

रामगढ़/गोला। गोला प्रखंड के रकुवा पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बैठक कर भारत माला सिक्स लाइन निर्माण का विरोध किया। बताया गया कि लिपिया गाँव के खाता संख्या 25 प्लॉट संख्या 298,297,296,295,294,293,292 जिसका रकबा चालीस एकड़ है। इस भूमि पर भारत माला परियोजना सीक्स लाईन हाइवे रोड़ में अधिग्रहण जमीन का उचित मुआवजा की मांग करते हुए अंचल अधिकारी गोला को एक आवेदन दिया। आवेदन में कहा है कि हम सभी रैयत इस जमीन में सदियों से जोत अबाद करके खेती कर जीविकापार्जन करते आ रहे है। लेकिन आज इस जमीन में भारत माला परियोजना के द्वारा सिक्स लाईन हाइवे रोड बनाया जा रहा है। जिससे हमलोगों का जीविकापार्जन में संकट उत्पन होगा। रैयतों ने जमीन के बदले चार मांग मांगी है। जिसमे जमीन उपलब्ध कराने,रैयतों का वंशगत नौकरी,जमीन का उचित मुआवजा,स्किल के आधार पर रैयतों को काम देने कि मांग किया । मांग पूरा नहीं करने पर कार्यस्थल में सभी ग्रामीण व रैयत विरोध प्रदर्शन करेंगे। आवेदन की प्रतिलिपि भू अर्जन, उपायुक्त रामगढ़,विधायक रामगढ़, सांसद हजारीबाग, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को लिखा को दिया है। पत्र में रतन महतो, राजेश महतो, विशुनलाल महतो, जागेश्वर महतो, मिथलेश महतो, बिनोद मुर्मू, शनिचर गंझू,बिंगल गंझू, निर्मल महतो, सुरेश कुमार महतो, कृष्ण कुमार, मुंशी महतो, कालीचरण महतो, धर्मनाथ महतो,भवानी महतो, आनंद मांझी, मुनु मांझी, महेश मांझी,धनीराम महतो,सूरज महतो, संजय भोगता,गोपाल महतो एवं सैकड़ो रैयतों का हस्ताक्षर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top