सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.ओजोत स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सजीत आनंद एवं अन्य चिकित्सीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया.वही जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि आमजनों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराये स्वास्थ्य मेला हो या कोई भी सरकारी योजना का शिविर लगता है.शिविर आयोजन से पूर्व उसका प्रचार प्रसार करा कर आमजनों और ग्रामीणों को जानकारी दें.जिसे जनता को सरकारी सहायता का लाभ मिल सके.डॉ.संजीत आनंद ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में पोषण परामर्श,आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण,बीपी व सुगर जांच, योगा स्टॉल,युवा मैत्री केंद्र, परिवार नियोजन परामर्श केंद्र, दवा वितरण, मातृत्व स्वास्थ्य, बाल चिकित्सा सहित अन्य स्टॉल लगाया गया है.सभी ग्रामीण आम जन नामांकन कराये और स्टॉल में जाये तथा अपने बीमारी से सम्बंधित डॉक्टर से इलाज करा कर दवा लें स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में करीब 452 मरीजों का इलाज किया गया.साथ ही दवा वितरण किया गया है.मौके पर डॉ.श्रेया प्रसाद,डॉ.रंजिता कच्छप,लखन मांझी के अलावे दवेंद्र गिरी,सतीश यादव,महेश कुजूर,मंसूर आलम समेत अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.