हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) के 100वें उर्स मुबारक के मौके पर किरअत एवं नातिया का हुआ इनामी मुकाबला |

लोहरदगाः हजरत बाबा दुखन शाह (रअ) के 100वें उर्स मुबारक के मौके पर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के जेरे निगरानी में केरत एवं नातिया का इनामी मुकाबला का आयोजन जमा मस्जिद कमिटी के तत्वावधान में किया गया। किराअत व नात के इस इनामी मुकाबले में रांची, लातेहार और लोहरद‌गा के कई मदरसों से स्टूडेंट्स शरीक हुए। किराअत के मुकाबले में पहली इनाम अबूजैद अंसारी कौनैन एकेडमी गौस नगर कुटमू लोहरदगा, दूसरा मो० मेराज अंसारी मदरसा बाबा दुख्खन शाह लोहरदगा एवं तीसरा इनाम मो० इमरान मदरसा फैजाने गरीब नवाज मण्डरा को दिया गया। जबकिनातिया कलाम में पहला स्थान मो. अफरोज आलम मदरसा जामिया कादिरया, दूसरा स्थान अनवारे सैयदना लातेहार, तीसरा स्थान मो. सैफ रजा मदरसा मिस्बाहुल उलूम किस्को और मो. अबरार रजा मदरसा दारूल उलूम मरकजुल हिदाया गौस नगर कुटमू लोहरदगा को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रोग्राम में किरअत के जजमेंट देने वाले जजों में कारी शमीम अालम रज़वी एवं कारी तेजम्मुल हुसैन शामिल थे। जबकि नातिया मुकाबले के जजों में मौलाना सद्दाम हुसैन और मौलाना असजद मिस्बाही शामिल थे। इनामी मुकाबला प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अंजुमन इस्लामियां के सदर अब्दुल रउफ अन्सारी, सिक्रेट्री सैयद शाहिद अह‌मद (बेलू), नायब सदर सैयद आरीफ हुसैन बबलू, सहसचिव अनवर अन्सारी, अल्ताफ कुरैशी, सेराज अन्सारी, यासिन कुरैशी, अबुल कलाम तैगी, असगर तैगी, मो. शगीर, मो. लुकमान, मो. असगर, हाफिज शफिक, सरवर खान, मौलाना इजहार, मौलाना जहांगीर, हाफिज मकबूल, हाफिज युसुफ, मौलाना गुलाम रब्बानी, कारी शाहिद फिदाई समेत बड़ी संख्या में असातेजा व तालबा मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top