चतरा:-सिमरिया प्रखण्ड मुख्यालय के सिमरिया चौक पर लगातार दूसरा दिन भी अतिक्रमण पर बुलडोजर प्रशासन द्वारा चलाया गया।जहां सिमरिया चौक को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है।अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना प्रशासन का मात्र एक हीं लक्ष्य था कि चौक पर दुर्घटना से मुक्त कराया जाय साथ हीं स्वच्छ रखा जाय। इस तरह अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना प्रशासन को लोगों द्वारा काफी जम कर तारीफ की जा रही है और कहा जा रहा है कि ऐसा पदाधिकारियों का टोली पहली बार सिमरिया में एक साथ बना है।वहीं दूसरी ओर चौक दुकानदारों और ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का यह बहुत अच्छा पहल है अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाना किंतु मौजा बकचौमा के खाता 2 प्लॉट 75/76 में लगभग 56 एकड़ भूमि को दबंगों द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है उस पर बुलडोजर कब चलेगा। यदि भूमि पर किया गया अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया नहीं जाता है या अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता है तो प्रशासन केवल गरीबों के ऊपर शासन कर रही है। वहीं वैसे दबंगों से प्रशासन डरती है।ग्रामीणों ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर वहां बस स्टैंड बना कर विस्थापित दुकानदारों को स्थापित किया जाय,जिससे विस्थापित लोगों को ठेला गुमटी लगा रोजगार कर सके और अपने परिवार को भरन पोषण कर सके