चतरा : सिमरिया थाना के शिला ओपी क्षेत्र के शिला गांव में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोइन मियां पिता स्व जहुर मियां के घर में आग लगा दी गई ।जिससे मोइन मियां और परिजन बाल बाल बच निकले। यह आग मध्य रात्रि 11 बजे लगाई गई है। आग पर काबू पाने की ग्रामीणों ने हद तक काफी प्रयास किया लेकिन कोशिशें बेकार हो गई। जानकारी के अनुशार मध्य रात्रि को मोइन मियां अपने परिजनों के साथ घर में सोया हुआ था कि अचानक घर से आग की लपटे निकलने लगी।अगली लपटे देख पूरे परिवार घर से बाहर जान बचाने के लिए निकल भागे।वहीं गांव में शोर मचाया । शोर मचाने पर ग्रामीणों ने उठ कर उक्त आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार किया किंतु जब तक आग घर का सारा खाने पीने पहनने और रुपया जेवरात वगैरह सभी स्वाहा हो गया। इधर घर में आग लगने से बेघर हुए मोइन मियां के बीच खाने पीने से लेकर रहने का लाले पड़ गया है। वैसे में भुक्तभोगी मोइन ने अंचल प्रशासन से खाने पीने और प्रखंड से रहने के लिए घर की व्यवस्था की मांग किया है। वहीं वैसे अपराधियों के खिलाफ शिला ओपी प्रभारी से कारवाई की मांग किया है