25 दिवसीय मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड के विशेष घटक योजना अन्तर्गत बेल मेटल डोकरा प्रशिक्षण की 20 महिला ट्रेनी सदर प्रखंड के कोर्रा एवं ( सिंदुर ) करकी क्षेत्र में शुरुआत हुई

हजारीबाग:– आज हजारीबाग जिले के सदर प्रखंड के कोर्रा क्षेत्र में विशेष घटक योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बेल मेटल डोकरा शिल्पकारों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से 20 महिलाओं को 25 दिन तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर ट्रेनिंग एजेंसी छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसायटी के कोआर्डिनेटर अब्दुल अंसारी ने सभी महिला ट्रेनि से प्रशिक्षण में रूचि लेकर भाग लेने की अपील की एवं इसके महत्व को समझाया । जिला समन्वयक श्रीश त्रिपाठी ने बताया कि बेल मेटल डोकरा के सामान की मार्केट में बहुत डिमांड है। प्रशिक्षण में डोकरा से बने जाली,मछली,कछुआ,बिरसा मुंडा मूर्ती इत्यादि बनाना सिखाया जाएगा । प्रशिक्षण के उपरांत जो महिलाऐं अपना बेल मेटल डोकरा में उद्योग की शुरुआत करना चाहती है वें उद्योग विभाग के सरकारी लोन – पी.एम.ई .जी.पी , पी.एम.विश्वकर्मा मे अप्लाई कर सकती हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षुओं का आर्टिजन कार्ड फार्म भरवाकर डी.सी.हैंडीक्राफ्ट विभाग भेज दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत बेल मेटल डोकरा के लघु उत्पादन ईकाई भी उद्योग विभाग के सहयोग से सभी ट्रेनि के सहयोग से लगाने पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में प्रतिदिन 180 रूपए सभी प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से आयोजित किया गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top