आवेदिका ने कही प्रेम प्रसंग के कारण मेरे निर्दोष बेटा को पर दरोगा ने कर दिया मुकदमा दर्ज
गोड्डा:जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के धमड़ी गांव में बीते दो सप्ताह पहले एक नाबालिक लड़की ने आत्म हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।मृतिका नाबालिक का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़के से था।जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़का समेत उसके दो मामा मामा पर भी मुकदमा दर्ज करवा दिया।बताया जाता है कि पुलिस को आवेदन मिलने के बाद पुलिस अपनी जांच कर मुकदमा दर्ज करती है लेकिन मेहरमा में नए थाना प्रभारी के कार्यकाल में बिना जांच के ही हड़बड़ी में निर्दोष लड़का पर मुकदमा दर्ज हो गई।इतना ही नहीं लड़का के अलावे लड़का का निर्दोष मामा पर भी मुकदमा दर्ज हुई।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा निर्देश लड़के के परिजनों को पुलिस दबाव डालकर कोर्ट में सरेंडर होने को कहा।जिसके बाद निर्दोष लड़के ने कोर्ट में सरेंडर किया है।बताया जाता है कि नए थाना प्रभारी के कार्यकाल में दोषी लोगो पर मुकदमा दर्ज नहीं हुई।लड़के के मां ने मीडिया को कहा कि लड़की की आत्महत्या के तुरंत बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पहुंचकर भरपूर तोड़फोड़ किया।इसके बावजूद थाना प्रभारी को आवेदन देने के बावजूद दो सप्ताह बीत गए परन्तु केश दर्ज नहीं हुई।मामले पर गोड्डा एसपी ने बीते दिन मीडिया को कहा था कि मेहरमा थाना प्रभारी अगर ऐसे मामले पर कोताही बरतते है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।