चतरा: डीएवी पब्लिक स्कूल, चतरा में दिनांक 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ए.के. चौबे ने शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के साथ नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके देशभक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। प्राचार्य श्री चौबे ने नेताजी के बलिदान, त्याग और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी विचारधारा और नेतृत्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, भाषण और नाटक शामिल थे। छात्रों ने नेताजी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को प्रस्तुत कर उनकी देशभक्ति की भावना को अभिव्यक्त किया।विद्यालय परिसर में “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” जैसे नारों की गूंज सुनाई दी, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और नेताजी के आदर्शों पर चलने की शपथ के साथ हुआ। विद्यालय के सभी कर्मचारियों और छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/5bf98cd7-d1db-4503-8e54-00a75230dc31-1024x768.jpg)