सड़क निर्माण कार्य को लेकर डीसी से मिले जिप सदस्य रानी हांसदा |

उधवा/साहिबगंज । उधवा भाग संख्या 15 की जिप सदस्य रानी हांसदा ने सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त से मिलकर उन्हें एक आवेदन सौंपा। इस दौरान जिप सदस्य रानी हांसदा ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि उधवा प्रखंड अंतर्गत आरईओ सड़क का निर्माण कराना अतिआवश्यक है। जहां सड़क निर्माण नही होने से यातायात प्रभावित हो गई है। उन्होंने बताया है की पीएमजीएसवाई पथ चौकी ढाब से मेहंदीपुर ,लखनपुर होते हुए रामपुर तक कुल लंबाई 3.5 किमी तक सड़क निर्माण होने से लोगों को यातायात में सहूलियत होगी। इनके अलावा पीएमजीएसवाई पथ मदिया से रामपुर, मनसा चंडी होते हुए वीरामपुर तक पथ की लंबाई 4किमी का निर्माण।रामपुर से कटठाई टोला तक पथ की लंबाई 1 किमी का निर्माण। आरसीडी पथ आतापुर खोखरो टोला से कोचड़ा तक 1.5 किमी।पीएमजीएसवाई पथ से कुसमा तक 1 किमी सड़क का निर्माण।मनिहारी टोला पीएमजीएसवाई पथ से आरसीडी सड़क तक 1किमी पथ निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया विभाग के तरफ़ से इस सड़क के निर्माण में स्वीकृति मिल गई थी लेकिन काम को अभी तक चालू नहीं किया गया है। इसलिए इस सड़क को जल्द से जल्द चालू करवाने हेतु डीसी को आवेदन सड़क निर्माण में स्वीकृति दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया की उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेकर विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द काम को चालू करने का आदेश दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top