चतरा:-सिमरिया अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट के समीप डीटीओ चतरा द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया ।जहां वगैर हेलमेट पहने मोटरसाईकिल पर सफर कर रहे चालकों से फाइन के रूप में तुरंत चलान काट कर जुर्माना लिया गया। वहीं आगे हिदायत दी गई कि यदि आप सड़क पर मोटरसाइकिल सवारी कर रहे हैं और वगैर हेलमेट के चल रहे हैं तो अनुमंडल कार्यालय के बाहर मुख्य गेट में लगे सीसीटीवी के माध्यम से जुर्माना रसीद आपके घर पोस्ट कर दिया जाएगा। इस लिए सफर करते वक्त हमेशा हेलमेट पहन कर सफर करें आप भी सुरक्षित रहें और अपने बीबी बाल बच्चे को भी भविष्य सुरक्षित रखें। आपको बता दें कि चार दिन पूर्व डीटीओ चतरा द्वारा सिमरिया चौक पर वगैर हेलमेट सफर कर रहे चालकों को गुलाब का फूल और माला पहना कर स्वागत करते हुए हिदायत दी गई थी कि अबकी बार हजार पार,नहीं होगी उधार ,नगद कटेगी चलान।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/cf721f02-edb1-4fd1-8e16-fa434ca5ae88-1024x461.jpg)