हरिहरगंज/पलामू। क्षेत्र में रोजगार नहीं मिलने पर दो वक्त की रोटी के लिए पलायन कर अन्य राज्यों में दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपने साथ परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को मजदूरी न मिले यह निंदनीय है। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के कुलहिया पंचायत अंतर्गत कोठिला गांव के 40 मजदूरों को मजदूरी के लिए सीमा से सटे औरंगाबाद जिले के चर्चित पूर्व मंत्री रामाधार सिंह के छोटे भाई विनोद सिंह पिछले कई दिनों से मजदूरों को टालमटोल करते आ रहे हैं। बुधवार को सभी मजदूर हरिहरगंज थाने में शिकायत को लेकर आए हुए थे। मजदूरों ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही हल्का गांव निवासी रामजनम सिंह के पुत्र मनोज सिंह ने महिला पुरुषों सहित 40 मजदूरों को धान कटनी के लिए अपने रिश्तेदार सोख्या गांव भेजा था। इस बीच 40 लोग धान काटने के गए थे। किसी मजदूर ने 19 दिन तो किसी ने 45 दिन तक मजदूरी की। मजदूरों ने बताया कि मजदूरी मांगे जाने पर कहा कि मनोज सिंह के पास भेज दिए हैं वहीं से ले लेना। मनोज सिंह से पूछते हैं तो कहा जाता है कि जहां काम किया है वहीं से मजदूरी ले लो। इस तरह 15 दिनों से टालमटोल किया जा रहा है। वहीं मजदूरों ने पुलिस प्रशासन से मिलकर उनकी कमाई दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं मौखिक शिकायत पर संज्ञान में लेते हुए एसआई राकेश कुमार सिंह ने हल्का निवासी मनोज सिंह से मामले की जानकारी ली और मजदूरों के बकाये मजदूरी दिलाने का निर्देश दिया।इन मजदूरों को नहीं है मजदूरी ईश्वरी भुइंया, मुकेश, सुरेंद्र, मनोज, योगेंद्र, रितेश, प्रेम, धनंजय, विजय, मनीष भुइंया, सुगिया, प्रियंका, बबिता, किशनती, पूजा देवी सहित 40 मजदूर शामिल हैं।