साहिबगंज।राजमहल प्रखंड विकास पदाधिकारी अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी विभागो 15 वे वित्त, मनरेगा,आवास योजनाओ का समीक्षात्मक बैठक किया गया।बैठक में सभी पंचायतो का विभागवार समीक्षा किया गया,समीक्षा के क्रम में सभी पंचायतो में 15 वे वित्त का व्यय राशि,पंचायत में चले रहे प्रज्ञा केंद्र,पंचायत सचिवालय को क्रियाशील तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने,कर्मियो को रोस्टर अनुसार पंचायत भवनो में बैठने की समीक्षा की गयी।मनरेगा के समीक्षा में बागवानी,योजनाओ का कार्यान्वयन ससमय कराने,आवास योजना में अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन, रिमांड,पूर्णता इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया गया |
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/505dcbd1-ee78-40fb-8522-a13975f66f86-1024x461.jpg)