सिंदरी/धनबाद । बुधवार को आखाइन जातरा के दिन सिंदरी विधायक कॉमरेड चंद्रदेव महतो उर्फ बब्लू ने एसीसी प्रबंधन से मिल कर चार वर्ष पूर्व हटाए गए 20 मजदूरों के समस्या से अवगत कराया । जिसमें प्रबंधन की ओर से आश्वस्त किया गया कि सभी को पुनः नियोजित करने के लिए हेडक्वार्टर को सिफारिश भेजा जाएगा और अनुमति मिलने के बाद पुनः सभी मजदूरों को बहाल कर लिया जाएगा । सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि बुधवार को आखाइन जातरा के शुभ अवसर पर हमलोग शुभ काम की शुरुआत करते है इसलिए आज 20 मजदूरों को पुनः नियोजित करने के लिए एसीसी प्रबंधन से वार्ता किये।जिसमें प्रबंधक के तरफ से सकारात्मक पहल करने की बात कही गई है ।पूर्व में एससी गेट पर 30 नवंबर 2020 को झारखंड विकास श्रमिक संघ के तहत आमसभा हुई थी जिसमें मजदूरों को बर्खास्त किया गया था।पूर्व जमा विधायक वर्तमान भाजपा सीता सोरेन के द्वारा 15 दोनों का समय प्रबंधन द्वारा लिया गया था।पूर्व में जेबीकेएसएस डुमरी विधायक जयराम महतो के द्वारा 40 दिनों का धरना प्रदर्शन किया गया था ।प्रबंधक के द्वारा 45 दिनों का समय मांग रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने 60 दिनों का समय दिया गया था, जो कि आज तक कुछ नहीं हुआ है। आज 20 मजदूरों भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार यादव, सत्यदेव चतुर्वेदी, युधिष्ठिर महतो, सोनाराम महतो, रजनीकांत महतो, अमित महतो, पंकज महतो, गणेश महतो, जितेंद्र महतो, भवानी शंकर महतो, धनंजय महतो, इंद्रजीत महतो, ओमप्रकाश महतो, कोकिलकांत महतो, सत्यजीत महतो, विजय महतो, हीरालाल टुडू, सुनील बावरी, गौतम बावरी ,फूलचंद महतो, रोहित कुमार महतो यदि ।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्लांट मैनेजर एल एन के वी श्रनिवासन एच आर हेड ऐमरीन दूसरी ओर माननीय विधायक के साथ यूनियन नेता जयराम सिंह अंबुज मंडल आदि थे