पाकुड़ : फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से सांसद, राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय कुमार हांसदा, विधायक, महेशपुर प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, विधायक, लिट्टीपाड़ा हेमलाल मुर्मू एवं उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डीएफओ सौरभ चंद्रा, उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाएगा। यह जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। बीमारी के बारे में कहा कि 1 वर्ष से कम आयु वाले शिशु, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को मलेरिया रोधी दवा नहीं खिलाया जाएगा।