लोहरदगा : ट्रैफ़िक इंचार्ज शिवशंकर मांझी द्वारा बुधवार को ब्लाक मोड़ के समीप वाहन जांच अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों वाहन दुर्घटना के प्रति जागरूक किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यातायात नियमो की अनदेखी के कारण ही अधिक दुर्घटनाएं होती है और जानमाल का नुकसान होता है जिससे पूरा परिवार उजड़ जाता है बाल बच्चे अनाथ हो जाते है इसलिए बिना हेलमेट के बाइक चलना निषेध है। मौके पर 20 गाड़ियों को यातायात नियम की अनदेखी करने पर पकड़ा गया था और 10 हजार रुपैया का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफ़िक इंचार्ज शिवशंकर मांझी ने कहा की बिना हेलमेट का बाइक नहीं चलाये, ट्रिपल सवारी न चलाएं और चार पहिया गाड़ी में सीट बेल्ट पहन कर ही गाड़ी चलाएं और सबसे जरुरी बात है की शराब का सेवन करके गाड़ी कदापि न चलाएं |