लोहरदगा: प्रखंड स्तरीय प्रदना संस्था के तत्वधान में पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजन विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बुधवार से प्रखंड क्षेत्र के अरु,उगरा,अलौदी और सेरेंगहातु तोड़ार पंचायत के ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर वंदना कच्छप प्रखंड समन्वयक नवलीन कौर प्रदान संस्था के रामस्वारथ महतो द्वारा ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल को ग्राम विकास योजना निर्माण प्रक्रिया सहजकर्ता दल के सदस्यों का कार्य तीन दिन का ग्राम सभा और विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में पीपीटी वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित संबंधित विकास योजनाओं का चयन प्रक्रिया के बारे में भी मुख्य रूप से बताया गया। तथा सामाजिक मानचित्र,संसाधन,ग्राम विकास प्लानिंग प्रक्रिया की जानकारी दि गई। मौके पर प्रशिक्षक वंदना कच्छा,प्रखंड समन्वयक पंचायती राज सलोनी रानी,रामस्वारथ महतो, परमिंदर कुमार पंचायत सचिव माही कुमारी,नागमणि उरांव के अलावे सुजीता देवी,पूनम देवी,सुशांती कुजूर,सीता देवी,शिला उरांव, पूर्णिमा देवी,ललिता देवी,अमृता देवी समेत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के अन्य लोग उपस्थित थे |