राधा गोविंद विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन |

रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय में एस आर शिक्षण समिति वाराणसी और कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 03 दिवसीय 13 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।अंतिम दिन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार राणा एवं विश्वविद्यालय के सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । उसके बाद मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ।विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता की हार्दिक बधाई दी और उन्होंने कहा की देश के विकास में ग्रामीण किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है।सचिव महोदया सुश्री प्रियंका कुमारी ने ग्रामीण किसानों को नई तकनीकी पर आधारित कृषि करने की सलाह दी।मुख्य वक्ता श्री अजय कुमार राणा ने किसानों को प्रशिक्षण के माध्यम से एफपीओ तथा विभिन्न मार्केटिंग प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए किसानों को आत्मनिर्भर होने की सलाह दी।प्रशिक्षण के अंतिम दिन में विभाग के व्याख्याता वीरेंद्र अग्रवाल के द्वारा कृषि मार्केटिंग के BB विभिन्न प्रकार से रूबरू कराते हुए किसानों को मार्केटिंग सिस्टम को समृद्ध करने के बारे में बताया गया।मौके पर विश्वविद्यालय प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ने कार्यक्रम सफलता की हार्दिक बधाई दी।संचालन डॉ पूजा कुमारी जायसवाल ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विभाग एवं बॉटनी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top