प्रभावित होने वाले गांवों की समस्याओ केंद्र को अवगत कराया जाएगा :- टाइगर जयराम महतो

रामगढ़। पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत पतरातू टोकिसुद् (km.7.2) के बीच रेल ओवर रेल (आरओआर) लाइन का निर्माण से प्रभावित होने वाले ग्रामवासी समस्या को लेकर जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो तथा सुरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व मे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो से प्रभावित लोग मिले। टाइगर जयराम महतो ने लोगों को सकारात्मक आश्वासन दिये। इस रेलवे निर्माण से होने वाले समस्या को केंद्र को भी अवगत कराने की बात कही। प्रभावित लोगों ने कहा की Land Acquisition plan of ROR at patratu under Dy.CE/CON/Barkakana in Dhanbad Division of eastern central Railway परियोजना हेतु ग्राम किरीगड़ा ,टॉकीसुद्, टेरपा एवं सांकुल के जमीन को सरकार के द्वारा अधिग्रहन की जाने वाली भूमि का प्लानिंग नक्शा देखने से पता चला कि नक्शा के अनुसार यदि हम लोगों का जमीन सरकार के द्वारा अधिग्रहण किया जाता है।

तो हम सभी ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा! एक गांव से दूसरे गांव का आवागमन बाधित के साथ साथ खेती-बाड़ी बाधित हो जाएगा। गांव के चारों तरफ रेलवे लाइन बिछने से गांव के लोगों को काफी नुकसान तथा रैयतों की आवश्यकता से अधिक जमीन अधिग्रहण में चला जाएगा । जिस कारण रैयत पूर्णतः भूमिहीन हो जाएंगे। गांव के सैकड़ो घर टूट जाएगा। गांव में आस्था से जुड़े कई देवस्थान, सरना स्थल, शिव मंदिर ,देवी मंदिर, काली मंदिर, कबीर मठ जैसे धार्मिक स्थलों को टूटना एवं उजाड़ना निश्चित है। गांव भी पूरी तरह उजड़ जाएगा और सभी ग्रामवासी गांव छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। टाइगर जयराम महतो को समस्या से अवगत कराने में मुख्य रूप से अरविंद सिंह, कामेश्वर साहू, राहुल सिंह, सुरेंद्र महतो, भूपेंद्र कुमार, शत्रुघन कुमार, प्रीतम कुमार ,सुजीत कुमार सिंह के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top