लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र का बुधवार को दौरा कर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप देव् शेखावत ने जिला परिषद विभाग से निर्मित सेन्हा राइस मिल एवं कल्हेपाट ग्राम में पीसीसी पथ निर्माण का निरीक्षण किया। तथा प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत में मनरेगा योजना से हो रहे कार्य बागवानी,ट्रेंच कटिंग,कूप निर्माण एवं अबूआ आवास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कार्य को प्रगति प्रदना हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मु को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना कार्य मे अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने और ससमय योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीपीआरओ सुजीत उरांव, वंदना कुमारी,आरती चेरमाको सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।