लोहरदगा: प्रदना के माध्यम से पंचायत स्तर पर विकास योजना संचालित करने तथा चयन करने को लेकर लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड सभागार महात्मा गांधी कक्ष में बुधवार को पंचायत सचिव,स्वास्थ सहिया,मेठ आदि सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पंचायत सचिव डोली कुजूर एव वंदना कुमारी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना का विस्तार करने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। साथ ही विकास के प्रति नई सोच जगाने पर प्रकाश डाला गया। पंचायत के लोगों का थीम क्या है। इसके तहत जीपीडीपी की प्लानिंग प्रक्रिया की जानकारी,मनरेगा की जानकारी प्रशिक्षक प्रदान के नवलीन कौर के द्वारा बतलाया गया। सहयोग में रामस्वरथ महतो,मनसा रानी,सलोनी रानी बंदना के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में जीपीएफटी सदस्य विकास साहू,प्रीति,संगीता मुनि,जन्मेजय,पूनम,सुमी,पूजा, प्रियंका,शीला,नीलम माधुरी,डोली, नागमणी,संगीता गाड़ी कोमल, अमृता,प्रतिमा आदि उपस्थित थे |