लोहरदगा: घरेलू गैस रिसाव के कारण घर मे लगी आग घटना में किसी का हताहत की सूचना नही जबकि 90 हजार नगद राशि के साथ खाद्यान सामग्री एवं डेली उपयोग होने वाला बस्तु नष्ट। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के बांध टोली सेन्हा निवासी सरिता देवी पति भूखन महतो के खपरैल मकान में गैस स्लेंडर में चूल्हा जलाने के समय आग लग गया आग उसके बाद पूरे घर को लपेट में ले लिया जिससे घर में अलग अलग प्लास्टिक की थैली में 50 हजार 20 हजार एवं 20 हजार रखा कुल 90 हजार नगद सहित 12 बोरी चावल कपड़ा जेवरात मोबाइल एवं जमीन संबंधित कागजात आधार,बैंक पास बुक,सिलाई मशीन मैट्रिक इंटर पार्ट 1 का कागजात आदि लाखों रुपए की जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि नाश्ता बनाते समय गैस खोलने पर गैस सेलेंडर में आग लग गया डर के मारे सभी घर से बाहर निकल गए और बस्ती के लोग तीन मीटर तक भाग गए किसी को हिमत नहीं हो रहा था। कुछ मीडिया कर्मी बालू के सहायता से गैस स्लेंडर में बालू डाल कर बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। तभी अग्निशामक दल पहुंच कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया और अन्य मकान को जलने से बचाया गया। सीओ मो0 मुदस्सर नजर मंसूरी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। अग्नि शामक दल अनिल कुमार दास,मनीष कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे |
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/f2300175-4652-49a0-91ae-2c5df6e656a8.jpg)