सेन्हा-लोहरदगा: दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आते ही सेन्हा पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए रामगढ़ जिला के लारी बस्ती निवासी बरफाती अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र छोटू अंसारी को गिरफ्तार कर नियम संगत कारवाई कर रविवार को जेल भेजा दिया. विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र में विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास अज्ञात लड़का के द्वारा किए जाने की सूचना सेन्हा थाना को देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे महिला को घर मे अकेला देख घुस गया और जबदस्ती ब्लात्कार करने का प्रयास किया जा रहा था.जब पीड़िता ने बचाव बचाव की गुहार लगाने लगी तो परिवार वाले पीड़िता के कमरे तरफ भागे और दरवाजा को धक्का दिया तो खुल गया.वही देखा कि एक लड़का महिला के साथ यौन शोषण कर रहा था.जैसे ही परिवार वाले को देखा तो अपना कपड़ा पहन लड़का भागने का प्रयास करने लगा तो शोर गुल घर वाले भी करने लगे तभी अगल बगल के ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी लड़का को धर दबोचा गया.और पुलिस को सूचना करते हुए आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया.वही पुलिस द्वारा पूछ ताछ करने पर आरोपी युवक ने रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रोजेक्ट राजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी बस्ती निवासी बरफाती अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र छोटू अंसारी बताया.इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता से प्राप्त आवेदन के आधार पर कारवाई करते हुए कांड संख्या 109/24 दर्ज कर दुष्कर्म अधिनियम धारा 64/ 329(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत जांचोपरांत आरोपी युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर लोहरदगा जेल भेजा दिया गया.