लोहरदगा जिले के पुलिस कप्तान हारिस बिन ज़मां ने रविवार क़ो पत्रकारों से कहा कि नव वर्ष का जश्न मनाने को ले लोहरदगा जिले के दर्जन भर से ज्यादा पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे। नववर्ष को ले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। जिले के धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ उमड़ेगी। जिलेवासी नववर्ष का प्रथम दिन धार्मिक स्थलों पर प्रभु से सुख, समृद्धि और शान्ति की प्रार्थना करते हुए साल के प्रथम दिन को यादगार बनाएंगे। केकरांग व लावापनी झरना, सेन्हा प्रखण्ड के धरधरिया, भडग़ांव, बगड़म हिल, नामुदाग स्तिथ 27 नंबर रेलवे ब्रिज, चूल्हापानी, भंडरा प्रखण्ड का नंदिनी जलाशय, पझरी पहाड़ के अलावेसमेत जिले के अन्य पर्यटक स्थल में नव वर्ष पर सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी।
इसको ले प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही नववर्ष के प्रथम दिन नगर के मंदिरों के साथ-साथ जिले के चुनिंदा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको ले मंदिर कमेटी समेत स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था को ले तैयारी कर ली गई है। पर्यटन स्थलों तक पहुंचने वाली सड़कों पर पुलिस गश्त तो बढ़ा ही दी गई है। वहीं वाहन जांच अभियान भी लगातार जारी है। पुलिस कप्तान हारिस बिन ज़मां ने कहा है कि जिलेवासी नववर्ष का जश्न अवश्य बनाएं। परंतु खतरों के प्रति सचेत भी रहें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे नववर्ष पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। साथ ही पर्यटन स्थलों में सेल्फी लेने के चक्कर में खतरनाक स्थानों पर जाने से बचे। जिले के तमाम पिकनिक स्पॉट में समुचित संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे