चतरा:-सदर थाना क्षेत्र के सवया गड्ढा मे सड़क दुर्घटना में तिन युवक घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के आमुकातु गांव निवासी गांगो गंझु का पुत्र विकास गंझु, जगदीश गंझु के पुत्र अजित कुमार एंव एक अन्य युवक का नाम शामिल है।बताया जाता हैं सभी युवक काम खोजने के जा रहे थे।लेकिन इसी बिच रास्ते में ही सडक दुर्घटना हो गई।घायलों को राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया। इस घटना की जानकारी मिलते हीं भुइया समाज के जिलाध्यक्ष सह चतरा विधानसभा के प्रत्याशी उमेश भारती सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल लिया।और चिकत्स्कों से जानकारी लेने के बाद दो युवकों का गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस से हजारीबाग भेजवाये |