पाकुड़ : जिला प्रशासन, पाकुड़ के द्वारा आज लगातार दूसरे दिन भी कोल कंपनी से प्रभावित रैयतों के पुन: र्निवासन एवं पुनर्व्यवस्थापन के तहत अमड़ापाड़ा प्रखंड के चिलगो गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आज 48 रैयतों के कागजातों का सत्यापन किया गया। इसके पूर्व 13 रैयतों के कागजातों का सत्यापन किया गया था। इस प्रकार अबतक कुल 61 रैयतों के कागजातों का सत्यापन किया गया। उक्त अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, बीजीआर कंपनी के प्रतिनिधि जेम्स मुर्मू और कार्यालय के कर्मी देवेंद्र प्रसाद सिंह, मोहम्मद तमन्ना और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे |