पाकुड़ : रविवार को डब्लूएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ की ओर से बच्चों के टीकाकरण को सुदृढ़ करने हेतु एवं AEFI केस मैनेजमेंट, AEFI सर्विलांस एवं प्रतिक्रिया परिचालन दिशा निर्देश 2024 सम्बन्धी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल आरके पैलेस पाकुड़ में किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त व सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर डब्लूएचओ एसएमओ डॉ दारुण, DRCHO डॉ एस के झा, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, डीपीएम, डीडीएम, डीयूएचएम वह अन्य कर्मी मौजूद थे।