सिंदरी/बलियापुर/धनबाद। रविवार को बलियापुर प्रखंड के सक्रिय युवा साथियों ने बलियापुर हवाई पट्टी मोड पर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया l इस मौके पर सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो उपस्थित थें ।बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति संसद में अमित शाह द्वारा अपमानिया टिपण्णी के विरोध में इस पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन बलियापुर के सक्रिय युवा साथी ने रखा था lसभी का कहना था कि इस तरह का गलत बयान बाजी, अपमानित शब्द हमारे संविधान रचयिता बाबासाहेब अंबेडकर के विरोध नहीं चलने देंगे lमौके पर प्रखंड प्रभारी अविनाश महतो , नेता देवाशीष पांडे, मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ,विभूति भूषण महतो ,युवा नेता अमित बनर्जी ,रंजीत महतो, आमोद बावरी,सत्येंद्र महतो, जयपाल महतो, कृष्णा दा ,दिलीप महतो, शिवा महतो, बलदेव महतो, संजय महतो, विजय मंडल, नरेश महतो ,अनिल महतो, मदन महतो, तारापदो महतो ,मनजीत, संजीत, संतोष महतो ,सौरभ सरकार,विनोद रवानी ,सुनील महतो ,युधिष्ठिर महतो, शंभू दास, दिलीप बावरी, मनोज बावरी ,गंगाधर महतो, युसूफ अंसारी नूर मोहम्मद अंसारी राम प्रसाद महतो अजीत कुमार महतो हलदर महतो , चंदन भूमिहार,शंकर रवानी, दीपक महतो तैयब अंसारी, सबल महतो अजीत कुमार रामेश्वर महतो, ताराचंद महतो निवास मोदी,एवं तमाम युवा सक्रिय साथी उपस्थित थे