मंडरो/साहिबगंज।सदर प्रखंड के ठाकुरबाड़ी की जीर्णोद्धार करने को लेकर हाजीपुर भीठा के ग्रामीणों ने एक बैठक की जिसमें जर्जर ठाकुरबाड़ी की मरम्मति को लेकर कई प्रस्ताव लीये गये, जिसमें राशि की उगाही कर कार्य को जल्द प्रारंभ किया जाय,इस संबंध में जय प्रकाश वर्णवाल, चंद्रशेखर शर्मा (पिंका शर्मा) गौरव चौरसिया, मनीष चौरसिया श्याम कुमार यादव, विनोद बिहारी यादव, चंद्रशेखर यादव, भोला गोस्वामी, अमित गोस्वामी, बिट्टू यादव, जनार्दन पासवान इन सभी ने बताया कि ठाकुरबाड़ी की स्थिति दो दशक से जर्जर अवस्था में है, इसकी मरम्मती की आवश्यकता है, बताते चलें कि ठाकुरबाड़ी नागाबाबा की मंडी है, यहां राजस्थान, उत्तराखंड मध्य प्रदेश के नागा बाबा यहां आते थे वारविक महोत्सव में हाथी घोड़े पर सवार होकर नागा बाबा यहां आते थे,यह एक शक्तिपीठ मठ के रुप में जाना जाता था। वहीं तीन दशक पूर्व यहां वैसे बाबा के हाथों मठ चला गया जहां विलासी जीवन जीने लगे और लाखों रुपये की जमीन को बेच कर विलासीता में बर्बाद कर दिया गया है।साथ ही बैठक में प्रत्येक रविवार को बैठक करने की बात ग्रामीणों के द्वारा कही गई