पतरातू शनिवार को जामिनीकांत मी० एउ कॉलेज सालब्मी पूर्वी सिंहभुम में प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखण्ड की प्रमंडल स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सिर्फ वेतनमान / मानदेय पर चर्चा हुई। वेतनमान / मानदेन की संचिका जो कार्मिक विभाग में लंबे समय से लंबित है उस पर अग्रेतर कारवाई हेतु शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलना तय हुआ।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ झारखंड के महासचिव राजेन्द्र प्रसाद महतो ने की। इस बैठक में दिनेश कुमार अफरोज आलम, पंकज कु रजक, देवीलाल महले तरुण उपाध्याय दीपक बारिक गोलक प्रधान उपस्थित रहें। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज कुमार राजक ने दी |