रामगढ़।जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलोक कुमार दुबे के मार्गदर्शन में चलंत लोक अदालत एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल (LADC) योजना के तहत दिनांक 21 दिसंबर 2024 सनीच्चर बजार, बजार टाड़, रामगढ़ मे विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में न्याय रक्षक अभिनव कुमार एवं न्याय रक्षक मोहन महतो, अधिकार मित्र पूनम कुमारी, मीना कुमारी, टिकेश्वर कुमार एंव सुमित कुमार महतो ने भाग लिया।न्याय रक्षक (LADC) के द्वारा सनीच्चर बजार, रामगढ़ मे उपस्थित अनेक लोगों को लोक अदालत, विधिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं एंव टोल फ्री न. 15100 के बारे में जानकारी दी गई। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम (LADC) का भी विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को दिया । इन्होंने बताया की LADC योजना का उद्देश्य सभी नागरिकों को न्याय उपलब्ध कराना है, चाहे वे आर्थिक रूप से सक्षम हों या नहीं। यह प्रणाली गिरफ्तारी से पहले, रिमांड और बेल की प्रक्रिया से लेकर अपील तक, निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है।विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, डोरण्डा, राँची से प्रकाशित पुस्तिका एंव पेम्फ्लेट जिसमे महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां दी गई है उन्हे उपस्थित लोगों को प्रदान की गई एंव लोगों से निवेदन की गई की उपरोक्त पुस्तकों को वे समय समय पर आवश्य पढ़े जिससे की वे क़ानूनी जानकारी प्राप्त कर सके और लोगो को भी कानून के सबंध मे जागरूक कर सके