मंडरो/साहिबगंज।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के हाजीपुर दियारा गांव में गुरुवार को सौतेले भाई ने अपने बड़े भाई का धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मामला जमीनी विवाद एवं घरेलू विवाद से संबंधित है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाखरपुर थाना क्षेत्र के धोबिया बासा बिहार में 1 दिन पूर्व जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हुई थी, बता दूं कि मृतक का आवास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के साहिबगंज जिला के हाजीपुर दियारा में है, बुधवार यानी एक दिन पहले हाजीपुर दियारा आवास पर दोनों सौतेले भाइयों के बीच बाद विवाद होते-होते ईटा पत्थर फेंक कर झड़प हुई थी। गुरुवार के सुबह सात बजे के आसपास खेत पर दिलीप एवं मुकेश पानी बोरिंग से छोड़ दिया ।जिससे भूपनारायण का गड्ढे में जमीन था उसमें लहसुन मक्का प्याज बॉय बोया हुआ था गड्ढे में पानी जाने के लिए कहा सुनी हुई। इस पर विवाद बढ़ता हुआ हाजीपुर दियारा आवास पर सुबह लगभग 7:00 आ गया और यहां लाठी , हसवा गडासी चाकू चला कर वार करने लगे।
इस पर बड़ा भाई भूपनारायण को सबसे पहले धारदार हथियार से हत्या कर दिया। वही उसके पुत्र चीकू रजक ,धर्मेंद्र रजक 25वर्ष, ओमप्रकाश रजक20वर्ष मृतक की पत्नी कविता देवी 55वर्ष को गंभीर रूप, यानी हत्या करने के नियत से घायल कर दिया गया। जहां चीकू रजक उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया, स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी के घर को तोड़ने का प्रयास करने लगे मोके पर पहुंचे एसडीपीओ किशोर तिर्की एवं पुलिस बल ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए समझा बुझाकर ग्रामीणों की आक्रोश को शांत कराया। जबकि ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ने को लेकर हांगामा किया और गांव छोड़ भाग रहे अपराधियों में तीन को बिहार बाखरपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में पुलिस बल एवं ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा गया। उसमें मुकेश रजक,उसकी पत्नी एवं दिलीप रजक के पुत्र आशीष कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है। मिलीं जानकारी के अनुसार मृतक के पिता राम विलास रजक की दो शादी थी पहली पत्नी से भूपनारायण रजक मृतक एवं दूसरी पत्नी से दिलीप रजक एवं मुकेश रजक का बहुत पहले से ही जमीन विवाद चलती आ रही है। पंचों के द्वारा फैसला कर घर एवं जमीन का बंटवारा किया गया था फिर भी दिलीप रजक एवं मुकेश रजक को मान्य नहीं था इसको लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। जमीन विवाद की समस्या से जूझते हुए कोर्ट का शरण लिया गया और वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमीन विवाद का मामला अभी कोर्ट में चल ही रहा है, इस पर भी दूसरे पक्ष का संतुष्टि या मंजूरी नहीं थी ।जिससे यह घटना घटी मृतक के बच्चे हाजीपुर दियारा गांव में ही थे तब तक धोबिया बासा में गड्ढे में पानी आने को लेकर विवाद शुरू हुई । बासा से सभी लोग हाजीपुर दियारा गांव आए गांव के लोग कुछ समझ ही पाते की लाठी लेकर दोनों दल आपस में मारपीट करने लगे एवं हसुआ भाला लाठी से वार होने लगी और इसी बीच भूपनारायण रजक को छुरा मार कर हत्या कर दी गई। मृतक के बच्चे छुड़ाने का प्रयास में जुटे लेकिन पत्नी बच्चे को हसवा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसमें चीकू रजक का हालत नाजुक बताई गई। इधर मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार, एसडीपीओ किशोर तिर्की मिर्जाचौकी थाना के एसआई महेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना का जायजा लेते हुए एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे तीन अपराधियों को मधुबन गांव से ग्रामीणों के सहयोग पर गिरफ्तार किया है अन्य अपराधी अभी तक पुलिस कब्जे से बाहर है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि जो इस घटना में सनलिप्त है उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल और पूरे आसपास के ग्रामीण मौजूद थे