उधवा/साहिबगंज। उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत उर्दू मिडिल स्कूल इंग्लिश में स्कूल बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। शिक्षा विभाग बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व पठन पाठन को बेहतर बनाने के लिए सरकार बच्चों के बीच तरह तरह के कीट का संचालित कर बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए बच्चों से जुड़ी हर समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में उधवा प्रखंड क्षेत्र के इंग्लिश में संचालित उर्दू मिडिल स्कूल में गुरुवार को सैकड़ों बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक निप्रेंद कुमार दास, सहायक अध्यापक नेहरूल इस्लाम, एसएमसी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ,अल्ताफ हुसैन उर्फ लाल, डॉ.सैफुल बसर व मीर मजहारूल अली ने संयुक्त रूप से बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस, जूता, मौजा, स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक निप्रेंद कुमार दास ने बताया कि वर्ग 1 से वर्ग 2 तक के बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया है। वही स्कूल ड्रेस पाकर बच्चों में मुस्कान देखी गई। शिक्षकों ने बच्चों को समय पर स्कूल ड्रेस पहन कर विद्यालय पहुंचने की बात कही और मन लगाकर पठन पाठन करने का आह्वान किया। मौके पर मास्टर लार मोहम्मद,मोखतार शेख समेत अन्य मौजूद थे |